आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद अब उनसे संपर्क में आए राज्यपाल, मंत्री और अधिकारी सभी एहतियातन कदम उठा रहे हैं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अगले सात दिन तक की अपनी सभी अपॉइंटमेंट रद्द कर दी हैं। इस दौरान वो किसी से भी नहीं मिलेंगे और राजभवन स्थित एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम राज्यपाल के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। यहां जिक्र योग है कि 30 जुलाई को राज्यपाल ने ही मंत्री सुखराम चौधरी को शपथ दिलाई थी।
बता दें कि सुखराम चौधरी के संपर्क में आए परिजनों और स्टाफ के आज कोरोना टेस्ट लिए जा रहे हैं। इसी बीच वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी आज सुबह ही धर्मशाला में एहतियातन अपना कोरोना टेस्ट करवाया है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं ऊर्जा मंत्री के संपर्क में आए भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के आइसोलेशन में जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार भी 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल भी होम क्वारैंटाइन में हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने खुद को एहतियातन 14 दिन के लिए किया कवांरटाइन
एसपी आफिस आया था मंत्री का संक्रमित पीएसओ, एहतियातन किया बंद
एसपी ऑफिस शिमला भी एहतियात के तौर पर बंद करना पड़ा है। इसके चलते आज सभी लोग घर से ही काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुखराम चौधरी का पीएसओ बुधवार को एसपी ऑफिस में आया था,इस दौरान वह कई लोगों के सीधे संपर्क में आया है। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसलिए ही आज एसपी ऑफिस को एहतियात के तौर पर बंद रखा गया है। ऑफिस के सैनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है। इसी दौरान एसपी ऑफिस के उन लोगों की लिस्ट तैयार हो रही है,जो पीएसओ के सीधे संपर्क में आए थे,उन सभी का कोरोना टेस्ट लिया जाना है।
नगर निगम भी अगले आदेशों तक बंद
नगर निगम शिमला के कार्यालय को भी अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। नगर निगम के सभी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का निजी सहायक नगर निगम कार्यालय में आया था और यहां कई शाखाओं में घूमा था। वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं, धर्मशाला में ही वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी शुक्रवार सुबह ही एहतियात के तौर अपने स्टाफ के तीन अन्य लोगों के साथ अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।