आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। लोकसेवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष अजय कुमार व सदस्य जेपी काल्टा को बुधवार को राज्यपाल राजभवन में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सोमवार देर रात ही प्रदेश सरकार ने इन दोनों की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की थी। लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष डीएस राणा सोमवार को ही सेवानिवृत हुए हैं।

अब बुधवार को शपथ लेने के बाद लोक सेवा आयोग को नए अध्यक्ष व सदस्य मिलेगा। डीएस राणा की सेवानविृति के बाद आयोग में केवल एक सदस्य डा. रचना गुप्ता रह गई थी। मंगलवार को नव नियुक्त अध्यक्ष अजय कुमार व सदस्य जेपी काल्टा ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। अजय कुमार सेवानिवृत आईएएफएस आधिकारी हैं जो प्रदेश वन विभाग के मुख्य अरण्यपाल पद से सेवानिवृत हुए हैं जबकि सदस्य जेपी काल्टा बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।