सोलन के सपरून गुरुद्वारा साहिब में खालसा स्थापना दिवस और बैसाखी के पवित्र दिन धूमधाम से मनाया गया। 

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन।  गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून  में खालसा स्थापना दिवस और बैसाखी के पवित्र दिन धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस अवसर पर अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए परंत कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा साहिब में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने शीश नवाया और कीर्तन सुना।
सोलन के सपरून गुरुद्वारा साहिब में खालसा स्थापना दिवस और बैसाखी के पवित्र दिन धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया।
https://youtu.be/qJtM9N5SEzI
सोलन के सपरून गुरुद्वारा साहिब में खालसा स्थापना दिवस और बैसाखी के पवित्र दिन धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया।
कीर्तन दरबार मे सबसे पहले सुखमनी कमेटी ,बीबियो का रागी जत्था ,गुरुद्वारा साहिब का  रागी जत्था ,एवं विशेष रूप से पटियाला के दुख निवारण साहिब गुरुद्वारा साहिब से आये हजूरी रागी भाई राजवीर सिंह ने कीर्तन कर खालसा पंथ के इतिहास एवं सृजना के बारे में बताया।
इस अवसर पर गुरु के लंगर का भी आयोजन किया गया  जिसे सेकड़ो लोगो ने लंगर का प्रशाद  ग्रहण किया
Ads