आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । विधान सभा सचिवालय में लोक उपक्रम समिति की बैठकें माननीय सभापति (कर्नल) इन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वश्री राम लाल ठाकुर, सुखविन्द्र सिंह सुक्खु, लखविन्द्र सिंह राणा, सतपाल सिंह रायजादा, व श्री विक्रमादित्य सिंह माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
इन बैठकों में समिति ने दिनांक 03 जून, 2022 को हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद से सम्बन्धित 20वें कार्रवाई प्रतिवेदन (13वीं विधान सभा) (वर्ष 2019-20) में निहित सिफारिशों पर प्राप्त विभागीय उत्तरों तथा हिमाचल प्रदेश विद्युत निगम सीमित से सम्बन्धित भारत के नियन्त्रक महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (आर्थिक क्षेत्र) (वर्ष 2017-18) के ऑडिट पैरा संख्या 3.4 पर विचार विमर्श किया ।
समिति ने दिनांक 04 जून, 2022 को 59वें कार्रवाई प्रतिवेदन ( 13वीं विधान सभा) (वर्ष 2022-23) जोकि हिमाचल प्रदेश विद्युत संचारण निगम सीमित से सम्बन्धित समिति के 29वें मूल प्रतिवेदन (तेरहवीं विधान सभा) (वर्ष 2019-20) में निहित सिफारिशों पर सरकार द्वारा कृत कार्रवाई पर आधारित है, का अवलोकन एवं अनुमोदन किया।