आदर्श हिमाचल ब्यूूरो
ऊना । हिमाचल प्रदेश में होने बाली 3दिवसीय धर्म के हेतु धर्म संसद के सदस्यों की चर्चा सभा बाबा बाल योगी ज्ञान नाथ जी की अध्यक्षता में अमर होटल& मैरिज पैलेस में सम्पूर्ण हुई।
जिसमे धर्म संसद को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह जानकारी देते हुए धर्म संसद संयोजक यति सत्यदेवानन्द महाराज ने बताया कि
इस धर्म संसद के सदस्य अलग अलग टोलियों में हिमाचल प्रदेश, व पंजाब के राज्य में निमत्रण यात्रा करेगें जिसमे दोनो प्रदेश के वरिष्ठ संतो तथा धार्मिक और सनातन सामाजिक संगठनों को धर्म संसद का निमंत्रण दिया जाएगा तथा दोनो राज्य के सभी जिलों में प्रेस वार्ता के माध्यम से सभी को सुचित किया जाएगा तथा इस धर्म संसद को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस धर्म संसद में दोनो प्रदेश के प्रमुख संतो के साथ भारत देश के हर राज्य से प्रमुख संत और राष्ट्रवादी भाग लेंगे।
धर्म संसद के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष बाबा बाल योगी ज्ञान नाथ जी ने कहा कि इस धर्म संसद को सफल बनाने की जिमेद्दरी सभी संतो की है। आज सनातन धर्म तथा धर्मालंबियों को पर हो रहे कुठाराघात किसी से छिपे नहीं है इसके लिय सभी संतो को और समाझिक लोगो को एकत्रित होकर आत्म मंथन करने की अवश्यकता है।
इसी उद्देश्य से यह तीन दिवसीय धर्म संसद का आह्वान किया गया है।
इसमें विकाश शर्मा जी को सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी, मनजीत केशव तथा सौरभ धीमान जी को मिडिया व प्रचार प्रसार प्रभारी सतवीर ठाकुर जी को निधि प्रमुख न्युक्क्त किया गया।
इस अवसर पर संत प्रकाश दाश महाराज जी यशवीर रियात, अमित गौतम, डिंपल धीमान, अभिषेक जसवाल आदि उपस्थित रहे।