प्रचार पर करोड़ों रूपय खर्च कर सत्ता हासिल करने वाली पार्टीयाँ प्रदेश हित नहीं :- आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

बिलासपुर । आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी जिला बिलासपुर के अध्यक्ष विचित्र सिंह चंदेल ने मिडिया को बताया कि भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियों ने प्रचार अभियान पर करोड़ों खर्च किए तो जो विधायक करोड़ों खर्च कर सीट हासिल करेगा वो जनता को लूटने का काम करेगा इसलिए विचित्र सिंह चंदेल ने हिमाचल प्रदेश की जनता से मिडिया के माध्यम से अनुरोध किया कि पैसे के बलबूते पर वोट मांगने वाली पार्टीयाें को सबक सिखाएं ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके आैर वर्तमान सरकार अपने सभी विधायकों व मंत्रियों की सम्पति का व्योरा मिडिया के माध्यम से दे ताकि जनता को पता चल कि मंत्री के पास चुनाव से पहले कितनी सम्पति थी और अब कितनी है । उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब केजरीवाल जी भी हिमाचल की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं

हिमाचलियों को कुछ भी फ्री नहीं चाहिए बल्कि शिक्षा स्वस्थ रोजगार के साथ सस्ते सम्मान की जरूरत है परन्तु हिमाचल प्रदेश की जनता जागरूक है बेवकूफ नहीं जो आम आदमी पार्टी के बारे न जानते हों । उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी की बजह से युवा वर्ग लगातार नशे व अपराध की चपेट में आता जा रहा है जो कि प्रदेश की जनता के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है । भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियां जातिवाद व धर्मवाद पर राजनीति कर जनता को गुमराह करने के साथ साथ प्रदेश में लगातार बेरोजगारी गरीबी महंगाई व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती रहीं है किसी भी सरकार ने बेरोजगारी महंगाई गरीबी व भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आज तक कोई ठोस नीति नहीं बनाई इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों पार्टियों ने बारी बारी व पारी पारी की राजनैतिक गेम खेलकर जनता को लूटने का काम किया है ।

साथ जिला अध्यक्ष विचित्र सिंह चंदेल ने बताया कि आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी हिमाचल की अपनी पार्टी है पार्टी जातिवाद समाप्त कर आरक्षण आर्थिक यानि गरीबी के आधार पर करेगी सभी विभागों के कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा व आऊट सोरसिज , आंगनबाडी वर्कर, दिशा वर्कर, आशा वर्कर, होम गार्ड, एन टी टी टीचर, उपभोक्ता विभाग व अन्य सभी विभागों को रेगुलर कर पेंशन बहाल करेगी आैर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र एफेडैफ्ट पर होगा ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रहे ।