सरकार के सयुक्त उपक्रम एसजेवीएन की रामपुर जलविद्युत परियोजना ने विद्युत उत्पादन में स्थापित किया नया कीर्तिमान

0
4
एसजेवीएन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

रामपुर बुशहर: परियोजना निर्माण के बाद अक्टूबर माह में सब से अधिक बिलजी उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड। मौसम विकट होने के बावजूद सतलुज नदी में सामान्य जलप्रवाहा भी विद्युत उत्पादन में बना सहायक।

परियोजना प्रमुख ने बताया इस उपलब्धि को हासिल करने में परियोजना के सभी कर्मियों का सामजस्य से किया गया काम। वी-ओ —भारत सरकार एवं हिमाचल सरकार के सयुक्त उपक्रम एसजेवीएन की 412 मैगावाट की रामपुर एचपीएस द्वारा विद्युत उत्पादन में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। परियोजना ने विकटपरिस्थितयो के बावजूदअ माह में 160.9572 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का नया रिकार्ड बनाया है।

जो परियोजना निर्माण 2014 के बाद अक्टूबर माह में विद्युत उत्पादन का सवर्श्रेष्ठ मासिक उत्पादन रिकार्ड कायम हुआ है। इस से पूर्व वर्ष 2019 के अक्टूबर माह का सवार्धिक विद्युत उत्पादन 138.3237 मिलियन यूनिट था। जिसे इस बार परियोजना निर्माताओं ने तोड़ कर नया रिकार्ड बनाया है।

 

परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने इस उपलब्धी को एक ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के कुशल नेतृत्व एवं अन्य निदेशक मंडल के मार्ग-निदेर्शन का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने बताया प्रकृति और सतलुज नदी का भी रुख सही नहीं होता तो इस रिकार्ड को कायम करना मुश्किल होता।

 

उन्होंने रामपुर एचपीएस टीम एवं अन्य कामगारों को बधाई एवं शुभकामनांए दी। साथ ही साथ रामपुर एचपीएस टीम से यह उम्मीद भी जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार की नवीन उपलब्धियां प्राप्त कर नए कीतिर्मान स्थापित करते रहेंगें व राष्ट्र हित में अपना सवोर्त्तम देते रहेंगें ।