आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रामपुर बुशहर। कोरोना महामारी हर रोज चेहरा बदलकर देश व समाज के सामने आ रही है। हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ समय से इसने विकराल रूप धारण किया हुआ। हालांकि हिमाचल सरकार के सही समय पर सख्त फैसले लेने से अब तक समाज बड़ी क्षति से बचा हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार इस महामारी का डटकर सामना कर रही है। इस महामारी की किसी ने कोई कल्पना नहीं की थी। इसी कारण शुरुआती दौर में समुचित तैयारियां नहीं हो पाई। लेकिन समय के साथ साथ प्रदेश सरकार ने भी इससे निपटने के लिए खुद को तैयार कर लिया। ये कहना है आर्यवर्त एजुकेशन वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी रामपुर बुशैहर के चैयरमैन कौल नेगी का।
उन्होंने कहा कि शुरूआत में वेंटिलेटर, मास्क, सेनेटाइजर तक की भी किल्लत थी। आज हम ना केवल अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं, बल्कि दिल्ली जैसे विकसित राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई करने का भी दम रखते हैं। आज अस्पतालों में इतने बिस्तर की व्यवस्था कर ली गई है कि किसी गंभीर रोगी को भी इलाज के लिए प्रदेश के बाहर जाने की जरूरत नहीं है। हिमाचल प्रदेश कोविड से लड़ने के लिए हर तरह से आत्मनिर्भर है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निरंतर प्रयासों से हिमाचल की 31 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में हिमाचल देश भर में पहले नंबर पर है। हिमाचल प्रदेश जल्द ही देश के उन राज्यों में शुमार होगा जहां 18-44 वर्ष आयु के लोगों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगेगी।
कोल नेगी का कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में भी किसी गरीब का चूल्हा ठंडा ना पड़े, इसके लिए मई और जून महीने में करीब 29 लाख गरीबों को पांच-पांच किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है। कोई भी गरीब अगर कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो उसे बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिए आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना के तहत निजी अस्पतालों में मुफ्त एवं स्तरीय ईलाज करवाया जा रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए कठोर फैसले लेने के साथ- साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं चौबीसों घंटे जनता के सुख दुख के भागी बन रहे हैं। रात को अगर कोई 12 बजे भी कॉल कर रहा है, तो उसे खुद हरसंभव राहत पहुंचा रहे हैं। हिमाचल आपके कुशल नेतृत्व में पूरी तरह से सुरक्षित है। बेशक वैश्विक महामारी के इस दौर में चुनौतियां बेशुमार हैं, लेकिन जनता को प्रदेश नेतृत्व की क्षमता पर पूर्ण विश्वास है । हम सभी मिलकर इस महामारी को मात देकर विजयी होकर निकलेंगे।