आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहड़ू। राजकीय बहुतकनिकी संस्थान ने शुक्रवार को फार्माकोलॉजी विषय से संबंधित टॉपिक बेसिक्स ऑफ़ फार्माकोलॉजी एंड करियर ऑप्शंस पर वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबीनार में मुख्य वक्ता राजकीय फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने इस विषय पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान रोहड़ू के फार्मेसी संकाय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र और छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
राजकीय बहुतकनिकी संस्थान रोहड़ू और राजकीय फार्मेसी कॉलेज रोहडू के बीच प्रशिक्षण में गुणवता एवं पाठ्यक्रम में विशेषता लाने के लिए एमओयू भी साइन किया हुआ है। इस वेबिनार का संचालन मनोज कुमार शुक्ला, प्रवक्ता फार्मेसी राजकीय बहुतकनिकी रोहड़ू ने किया। इस आयोजन में मुख्य भूमिका संस्थान के प्रधानाचार्य एवं फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष शशि कुमार शर्मा की रही।