आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
ठियोग/शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग के अंतर्गत आने वाली पंचायत बगैन गांव में आगज़नी की घटना सामने आई है। बगैन गांव के जंगल में लगी आग भड़क कर घर तक आ पहुंची, जिससे पूरा मकान आग की भेंट में चढ़ गया। ये मकान श्रीराम शर्मा का बताया जा रहा है, जोकि दो मंजिला था और इसमें करीब 8 कमरे थे, जोकि जलकर राख़ हो गए और पूरा परिवार बेघर हो गया है।