आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश किसान कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कंवर रविंद्र सिंह ठियोग कुमारसैन विधानसभा के अंतर्गत आने वाली है पंचायत कोटिघाट के रोपा गाँव के निवासी अनोखी राम से उनके घर पर मिले और उनका हाल चाल जाना।पिछले दिनों हुई बारिश में अनोखी राम के घर को बहुत नुक़सान हुआ। दूर दराज की कोटिघाट पंचायत के अंतर्गत आने वाले अनोखी राम अपने बच्चों के साथ उसी मकान में रहते हैं जिसकी दुर्दशा हो चुकी है और रहने योग्य नहीं रहा है। उनकी छत की सभी लकड़ियाँ सड़ चुकी हैं और स्लेटे उखड़ने के कारण सारा पानी अंदर आ रहा है।
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री ने किया आईएएस-इलेवन और आईपीएस-इलेवन के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का शुभारम्भ
कवर रविंद्र सिंह ने उनकी मदद के लिए व्यक्तिगत तौर पर दस हज़ार रुपया की राशि उन्हें दी तथा उनकी आवाज़ सरकार तक पहुँचाने के लिए उन्होंने अनोखी राम को आश्वासन दिया। हिमाचलप्रदेश सरकार के द्वारा आपदा प्रभावितों की मदद के लिए जो धनराशि सरकार ने स्पेशल पैकेज के रूप में प्रदेश में लायी है उसके अंतर्गत अनोखी राम को मदद मिले इसके लिए वे एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखेंगे।
साथ ही विधायक कुलदीप सिंह राठौर और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह को भी वो अनोखी राम की मदद करने कि लिए पत्र सौंपेंगे। उन्होंने सभी लोगों से ये अपील की की वो अनोखी राम जी और उन जैसे सभी ज़रूरतमंद लोगो को, जिनका मकान इस आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ है, उनकी आगे आकर यथासंभव मदद करे।
कोटिघाट पंचायत के प्रधान हितेंद्र रावत ने भी इससे पहले अनोखी राम जी की मदद करते हुए उन्हें छत बनाने के लिए चद्दरें और अपना एक महीने का मानदेय उन्हें मदद के तौर पर दिया था।इस अवसर पर कई रवींद्र सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हमारी पंचायतों के प्रतिनिधियों को अपनी अपनी पंचायतों में जा करके ऐसे लोगों की शिनाख्त कर मदद मुहैया करवानी चाहिए तथा उन लोगों की जानकारी सरकार तक पहुँचानी चाहिए जिससे सरकार के द्वारा दी जा रही मदद ज़रूरतमंदों तक पहुँच सके। अनोखीराम के पास में कोई भी ज़मीन नहीं है, सरकार को पत्र लिखकर मकान बनाने के लिए तीन बिस्वा ज़मीन और 7,00,000 रुपया की राशि मुहैया करवाने के लिए आग्रह पत्र रवींद्र सिंह सरकार के समक्ष लाएंगे। ऐसा लगता है कि यह जानकारी सरकार तक पहुँचने के बाद सरकार की सभी एजेंसियां उनको हर प्रकार की संभव मदद प्रदान करेगी।