‘वर्मा ज्वेलर्स’ दिवाली पर लाया हिमाचल का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, पढ़िए 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित आभूषण विक्रेता वर्मा ज्वेलर्स सोलन ने इस वर्ष ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा दिवाली ऑफर लाया है। देश के सबसे बड़े त्यौहार दिपावली तक चलने वाली प्रदेश की इस सबसे बड़ी योजना में लाखों रूपये के उपहार ग्राहको में वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्मा ज्वेलर्स सोलन के प्रबंधक निदेशक अक्षय वर्मा ने बताया कि दिवाली के उपलक्ष में यह बम्पर ईनामी योजना अपने ग्राहकों के लिए पेश की जा रही है ।

 

इस योजना में शॉप एन्ड विन’ के तहतबम्पर  ऑफर में 3-3 होंडा अमेज कारें महज 5,000 की खरीद के साथ जीतने का ग्राहकों को अवसर मिलेंेगा।  उन्होंने बताया की कारों के साथ ही करीब 50 लाख रुपये के उपहारों के रूप में 20 LED टीवी, 20 रेफ्रिजरेटर, 20 वाशिंग मशीन, 20 ट्रॉली बैग के साथ साथ अन्य भी कई ढेर सारे ईनाम ग्राहकों में वितरित किए जाएंगे। ईनाम पाने के लिए हर ग्राहक को हजार की खरीद पर एक ईनामी कूपन दिया जाएगा। जिसके ड्रॉ सोलन में ही हर वर्ष की तरह पारदर्शी तरीके से निकाले जाएंगे।

 

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री ने किया आईएएस-इलेवन और आईपीएस-इलेवन के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का शुभारम्भ 

ज्वेलर्स के प्रबंधक निदेशक अक्षय वर्मा ने बताया कि योजना के तहत डायमंड, सोना और चांदी के आभूषण खरीदने पर ग्राहकों को यह शॉप कूपन प्रदान किए जाएंगे। जितनी अधिक खरीद होगी उसी अनुपात में कूपनों की संख्या बढ़ती जाएगी जिसमें ग्राहक लकी ड्रा में कारों सहित अन्य ईनाम विजेता बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकेंगे। वर्मा ने दावा किया कि वर्मा ज्वेलर्ज ने बीते वर्ष 45 लाख रु की इनामी योजना लांच की थी जो प्रदेश की अब तक कि सबसे बड़ी दिवाली बम्पर बना थी। इसका नतीजा ये हुआ कि वर्मा ज्वेलर्स को राष्ट्रीय स्तर पर एक दो नहीं बल्कि 66 अवार्ड मिले।

 

इसी से प्रेरित होकर प्रबंधन ने ये फैसला किया की इस वर्ष ईनामी राशि में बढ़ोतरी की जाए और निजतन इस वर्ष 50 लाख रु की इस योजना में होंडा अमेज कारों के साथ ही लाखों रूपये की  छूट दी गई है । प्रदेश की ये अब तक की सबसे बड़ी योजना साबित होगी, ऐसी उम्मीद है। अमेज कार के बम्पर ईनाम के लिए शॉप एड विन योजना के कार्ड का एक हिस्सा लकी ड्रा के लिए एक विशेष बॉक्स में डाला जायेगा। पर ईनाम दिवाली त्योहार के बाद तय तिथि को सभी ग्राहकों की मौजूदगी में निकाला जायेगा।

 

 

उनका कहना है कि ‘वर्मा ज्वेलर्स में कालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता। शोरूम में सिर्फ और सिर्फ हॉलमार्क के गहने के रेटोमीटर से कर ही बेचे जाते हैं। हर वर्ग के लिए करीब हजारों वेरायटी के आभूषण मौजूद है। खरीददारी करने आने वालों के लिए शोरूम तक आने जाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि प्रदेश व देश भर के लोग इस बार भी दिवाली ऑफर का भरपूर लाभ उठाएंगे और वर्मा ज्वेलर्स से खरीदारी कर अपने नई रेंज के साथ दम्पर ईनाम का लाभ भी उठाएंगे। ग्राहक दिवाली और त्योहारी सीजन पर सुखमय संसार में डायमंड, गोल्ड और सिल्वर के आकर्षक और खूबसूरत गहनों से सुसज्जित होकर अपार रेंज को बढ़ाएंगे और वर्मा क्लज की इस योजना से घर आगन महकाएँगे।