आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: शिमला शहर में टूटिस्टों के लिए आकर्षक एक्टिविटीज बड़ाने की आवश्कता है। अधिकतर पर्यटक केवल शाम को मॉल रोड घूमने तक ही सीमित है परन्तु उसमे भी जो हमारी बहुत प्रसिद्ध धरोहरें मॉल रोड पर ही स्थित है उनके बारे में पर्यटको को जानकारी नहीं होती। मॉल रोड पर स्थिति गेयटी थियेटर जहां से कई नामी कलाकारों ने अपना करियर शुरू किया, शिमला मुख्य पोस्ट ऑफिस जो की उतर भारत का पहला पोस्ट ऑफिस है जहां ब्रिटिश टाइम में डाक टांगे के माध्यम से डाक लाई जाती थी तथा इसी तरह और भी मशहूर इमारते मॉल पर स्थित है जोकि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकती है।
यदि इन इमारतों के पास इन धरोहरों के बारे इतिहास को डिस्प्ले कर दिया जाए तथा उसके साथ पर्यटकों का ध्यान उन धरोहरों की और आकर्षित करने के लिए कुछ स्कुपच्यूर या छोटी सी वाटर बॉडी या लाइटिंग इफेक्ट्स उसके साथ लगा दी जाएं तो वो एक फोटो प्वाइंट भी बन सकता है तथा पर्यटकों के मन में उसका इतिहास जानने की भी इच्छा जागृत की जा सकती है।
इसके अलावा मॉल रोड पर रोटरी टाउन हॉल के सामने , सीटीओ से गोर्टॉन कैसल के बीच यदि पुरानी रिक्शा का रिप्लिका लगा दिया जाए तो वह भी एक फोटो प्वाइंट बन सकता है। मुख्य डाक घर के बाहर यदि ब्रिटिश टाइम में जो डाक बगी इस्तेमाल की जाती थी उसका प्रारूप लगा दिया जाए तो वह भी एक आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
इसी तरह ऑल ईयर आइस स्केटिंग रिंक को प्रायोरिटी पर तैयार करने की आवश्कता है जिसके लिए सरकार ने बजट का प्रवधान भी कर रखा है। शिमला में पर्यटकों के पास शाम के समय कुछ एक्टिविटी करने के लिए कुछ खास नही है। सरकार को एसबीआई से कैनेडी चौंक तथा शिमला क्लब से छोटा शिमला तक शाम और सुबह के समय गोल्फ कार्ट चलाने का प्रवधान करना चाहिए ताकि पर्यटक शिमला की ग्रीन बेल्ट्स की आबो हवा तथा सड़क किनारे लगे देवदार के जंगलों तथा प्राकृतिक नजारों का आनंद प्राप्त कर सकें।
शिमला के सन सेट का नजारा बहुत ही खबसूरत होता है इसके लिए जगह जगह जहा से अच्छा सन सेट दिखता है वहा पर सन सेट पॉइंट्स विकसित करने चाहिए। इस तरह शिमला में पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है।
शिमला का एक अपना ही चार्म है परंतु उसको आकर्षित बनाने की आवश्कता है। हमारी एसोसिएशन सरकार से आग्रह है की आल ईयर स्केटिंग रिंक को जल्द से जल्द त्यार किया जाए ताकि पर्यटक आइस स्कातिंगका लुत्फ उठा सकें। शिमला पर्यटन नगरी में नई नई पर्यटन ऐक्टिविटीज को बड़ाना समय की मांग है ताकि शिमला के डूबते हुए पर्यटन को पूर्णत डूबने से बचाया जा सके।