शिमला ग्रामीण की इन पंचायतों में पानी की भारी किल्लत ।आप भी जाने

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजधानी के साथ लगती शिमला ग्रामीण की कुछ पंचायतों में पीने के पानी की भारी किल्लत चल रही है। हालांकि इस मर्तबा गर्मी नहीं पड़ी है जबकि हर वर्ष गर्मियों के दिनों में ये समस्या आम बात हो जाती है।

 

शिमला ग्रामीण की गलोट पंचायत के गांव फगेड़ा, पनेश, चंबा, खरैड़, गलोट, शीलड़ू, मझायला, खिलना, नीरा, शल्होग, शापड़, रूग, खील, लादवी, टिकरी और शामलाघाट पंचायत के चयावग, मंझलागांव, नेर आदि क्षेत्रों के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।

 

गलोट पंचायत की प्रधान रंजना ठाकुर ने बताया कि पूरी पंचायत में पीने के पानी की बहुत दिक्कत हो रही है। लोगों को मवेशी को पानी पिलाने के लिए दूर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यह समस्या आम हो गई है। विभाग को भी इस संबंध में समय समय पर सूचित किया जाता है। बावजूद इसके समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है।

 

पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रेम ठाकुर ने बताया कि शामलाघाट पंचायत के कुछ गांवों में पानी की भारी किल्लत चल रही है। लोगों को 10 दिनों तक पानी की कोई सप्लाई नहीं मिल पा रही है। लोगों को मजबूरन प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जिस स्कीम से पानी की सप्लाई होती है वही पानी शिमला ग्रामीण से ही पूरे शिमला को होती है। बावजूद इसके शिमला में दूसरे दिन पानी दिया जाता है, लेकिन इन पंचायतों में पानी की दिक्कत क्यों हो रही है।

 

उधर विभाग के एसडीओ कमल कपिल ने इस संबंध में बताया कि विभाग की ओर से पानी की सप्लाई सुचारु रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोग झूठ बोल रहे हैं कि 10 और 12 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि मैंने खुद इस पंचायत के घर घर का दौरा किया है। सभी के घरों में पानी के टैंक मौजूद है। जो हमेशा भरे होते हैं। पानी की कोई कमी नहीं है।