मेले के दौरान स्कूली छात्रों, स्वयं सहायता समूहों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के भी होंगे कार्यक्रम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
करसोग। एक से 7 अप्रैल, 2023 तक मनाये जाने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। एसडीएम करसोग ओम कांत ठाकुर ने कहा कि मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं के साथ-साथ दिन के समय भी स्कूली छात्रों, स्वयं सहायता समूहों और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।
उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी व प्राईवेट स्कूल, स्वयं सहायता समूह और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का ग्रुप, गायक कलाकार इत्यादि कार्यक्रम में भाग लेना चाहता है, वे शीघ्र अति शीघ्र अपना आवेदन भेज दे ताकि उसके चयन संबंधी प्रक्रिया को पूरा कर अंतिम रूप दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक एसडीएम कार्यालय, मेला अधिकारी सहायक आयुक्त विकास (बीडीओ) कार्यालय और सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय करसोग में अपने आवेदन 18 मार्च, 2023 तक आॅन-लाईन और आॅफ-लाईन माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने कहा कि आॅन-लाईन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदकों को ई-मेल आईडी sdmmanksg@gmail.combdomanksg@gmail.com पर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि कलाकारों की संख्या अधिक होने पर आॅडिशन के माध्यम से कलाकरों का चयन किया जाएगा।
Ads