चोर घर से ले उड़े देवदार के 70 स्लिपड़, कोटखाई में सामने आया चोरी का मामला

0
2

कोटखाई/शिमला: जिला शिमला के कोटखाई चोरी की एक अजीब वारदात सामने आई, जहां चोरों ने घर में रखे देवदार के 70 स्लिपड़ चोरी कर दिए। मामले की शिकायत कोठारी पुलिस थाना में की गई जिसके बाद पुलिस ने शातिर चोरों को ढूंढ निकाला।

कोटखाई के रहने वाले रामकृष्ण ने पुलिस थाना कोटखाई में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर में प्रवेश किया और देवदार के 70 स्लिपड़ चुरा लिए। शिकायत पर मामले को प्राथमिकी संख्या 22/22 U/S 380,454 IPC पर थाना कोटखाई में दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस की तफ्तीश में शिमला पुलिस ने दोनों आरोपितों को 26 मार्च को रामपुर से गिरफ्तार कर लिया और साथ ही देवदार की चोरी की गई लकड़ियां भी बरामद कर दी। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।

खैर आरोपी पकड़ लिए गए हैं तो लकड़ियां भी बरामद कर दी गई है मगर दिलचस्प बात यह भी है कि इतनी बड़ी संख्या में लकड़ियां चोरी करना अपने आप में कोई छोटा कारनामा नहीं है। हालांकि इस कारनामे के लिए पुलिस प्रशासन ही चोरों को इनाम बक्शेगा।