रोहड़ू: भारतीय जनता पार्टी के हिमाचल प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है बल्कि जुब्बल कोटखाई नावर क्षेत्र की जनता के सामने परिवारवाद के स्थान पर आम कार्यकर्ता को जिताने का एक अवसर है.
भाजपा ने एक कार्यकर्ता को टिकट देकर स्पष्ट किया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. जुब्बल कोटखाई नावर में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है और महिला कार्यकर्ता को टिकट देकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. यह चुनाव आम जनता और परिवारवाद के बीच में है और इसमें आम जनता ही जीतेगी.
इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज भी मौजूद रहे. टंडन ने कहा की पार्टी के इस फैसले के खिलाफ जाने वाले लोगों पर तुरंत कार्यवाही की गयी है और एक बाद स्पष्ट है कि पार्टी के खिलाफ जाने वाले लोगों कि वापसी नहीं होगी.
भाजपा एकजुटता के साथ इन उपचुनावों को लड़ रही है सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव को जिताने के लिए लगे हुए है और भाजपा अपने विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच जा रही है हम सभी भली-भांति जानते है कि प्रदेश और केन्द्र सरकार के द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के लोखो लोगों का जीवन स्तर बदला है चाहे वह आयुष्मान भारत योजना, हिम केयर, गृहिणी योजना, मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन और मुख्यमंत्री आवास योजना, शगुन योजना, उज्जला योजना, जन-धन योजना, किसान सम्मान निधि आदि.
उन्होने कांग्रेस पार्टी के उपर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का दिवालियापन निकल चुका है और इनके बडे-बडे नेताओं की भाषाशैली से यह स्पष्ट हो रहा है जिस प्रकार से कांग्रेस के नेता भारतीय सेना के उपर टिप्पणी कर रहे है उससे जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी की सोच और देश प्रेम साफ दिखता है कांग्रेस पार्टी मंडी से लोकसभा प्रत्याशी के द्वारा बार-बार सैना के उपर की जा रही ब्यान बाजी को लोग देख रहे है जिसका जवाब लोगो ने कांग्रेस मुक्त हिमाचल के साथ देने को तैयार है .
उन्होंने जुब्बल-कोटखाई उपचुनाव के उपर बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जहां किसी भी आम कार्यकर्ता को टिकट मिल सकता है यह केवल सिर्फ भाजपा जैसी लोकतांत्रिक पार्टी के अन्दर ही हो सकता है. भाजपा एकजुट हो कर चुनाव लड़ रही है नीलम सैरईक भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार है और भारी जनसमर्थन नीलम सैरईक को मिल रहा है.