शिमला वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में सोलन के नौणी विश्विद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय शिविर में बेहतरीन प्रदर्शन कर लौटे एनसीसी कैडेटस का गर्मजोशी के साथ बैंड बाजे से स्वागत किया गया । बीते करीब 6 वर्षों से पोर्टमोर स्कूल की NCC अधिकारी तृप्ता शर्मा के नेतृत्व में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस बार भी लगभग सभी प्रतियोगिताओं में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त कर ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया और उत्कृष्ट संस्थान का तमगा हासिल किया ।
पोर्टमोर स्कूल की श्रेया शर्मा ने इस बार शूटिंग में पहला स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया
पोर्टमोर स्कूल की श्रेया शर्मा ने इस बार शूटिंग में पहला स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया
और स्कूल का नाम रोशन किया । सोलन में हुए इस 10 दिवसीय शिविर में प्रदेश भर के करीब साढ़े सौ सरकारी,निजी और कान्वेंट स्कूलों,18 कॉलेजों और 4 विश्विद्यालयों के हज़ारों कैडेट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया । पोर्टमोर स्कूल ने सोलो सॉन्ग में पहला ,सोलो डांस में पहला, ग्रुप डांस में पहला, ग्रुप सॉन्ग में दूसरा ,फायरिंग (शूटिंग) में पहला, खो खो में दूसरा, ड्रिल टेस्ट। में पचला पहला, सार्वजनिक भाषण में दूसरा स्थान हासिल कर ऑल राउंडर सर्वश्रेष्ठ संस्थान का स्थान प्राप्त किया।
एन सी सी कैडेट्स के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या राखी पंडित ने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए एन सी सी अधिकारी तृप्ता शर्मा के प्रयासों की सराहना की और स्कूली छात्राओं से भविष्य में भी हर क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखने का अगवान किया ।
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला स्थित शिपकी-ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर...