आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल उत्सव की आठवीं संध्या में संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा एडवोकेट की शौकिया गायकी के हजारों दर्शक मुरीद हो गए। 8 दिनो के बेहद परिश्रम और थकाऊ आयोजन में बेहद सक्रियता से भाग लेने के बाद 19वे उत्सव की अंतिम संध्या में मुकेश शर्मा ने अपनी गायन कला का बेहद गरिमामयी प्रस्तुतिकरण करते हुए सीएम सुखविंदर सुक्खू को डेडिकेट करते हुए उनका पसंदीदा गाना जीना यहां मरना यहां गा कर खूब तालियां बटोरी।
यह भी पढ़े:-मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने किया जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उदघाटन
पेशे से हिमाचल के अग्रणी टैक्स कंसलटेंट और वर्तमान में जोगेंद्र बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री को डेडिकेट करते हुए राज कपूर का गाना जीना यहां मरना यहां गाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। उल्लेखनीय है की केवल हिमाचल उत्सव के स्टेज पर गीत गुन गुनाने वाले मुकेश शर्मा मिकी के गाने के बाद मंच पर मौजूद प्रोफेशनल गायकों ने भी उनके कला कौशल की खूब तारीफ की। मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और विशिष्ठ अतिथियों ने भी मुकेश की गायन प्रतिभा पर हर्ष मिश्रित आश्चर्य जताते हुए उनके गीत के बाद खूब तालियां बजाईं।