मंडी : मंडी में आज सड़क हादसे ने एक व्यक्ति की जान ले ली. हादसा उस दौरान हुआ जब तीन दोस्त मनाली अपने कार्यक्षेत्र से वापिस आ रहे थे. हादसा मंगलवार रात करीब 9.45 बजे मंडी कटौला वाया बजौरा मार्ग रक्कास के पास हुआ. गनीमत तो यह रहीं की जहां यह हादसा हुआ वहां पास में एक ढाबा था. हादसे की आवाज सुनकर ढाबा को संचालित करने वाले अन्य दो दोस्तों के लिए देव दूत बनकर उनकी जान बचाई और समय से 108 को कॉल कर वक़्त पर राहत बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में 1 की मौत और 2 अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं.
भवानी कुमार और उनके दो छोटे भाइयों कृष्णौ और भागचंद अगर हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू करने के लिए उतारते तो अन्य दो व्यक्तियों भी हादसे का शिकार हो सकते थे, लेकिन भवानी राम और उनके दो भाई गिर गए. सही समय पर खाई. उतरा और दूसरों को दुर्घटना के बारे में सूचित किया. जिसके बाद सभी ने मिलकर दोनों घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया. जिससे दो लोगों की जान बच सकती है.
भवानी राम के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9.45 बजे उनके पिता के सामने जोर की आवाज सुनाई दी. उस समय वह अपने दो छोटे भाइयों के साथ खाना खा रहा था. कार बाहर आते ही सामने की ओर से नीचे आ रही थी और नीचे गिर रही थी. इसके बाद भवानी ने मामले की सूचना पहले 108 एंबुलेंस को दी. फिर अपने दो भाइयों की मदद से वह कारों और लोगों की तलाश में जंगल में चला गया. अंधेरे में भवानी राम और उनके भाई लोगों को खोजने लगे. कुछ देर बाद उसकी नजर कटोर निवासी राजीव पर पड़ी. जब राजीव को बहुत चोट लगी तो भवानी ने उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया और बड़ी मुश्किल से खाई से बाहर निकाल कर सड़क पर ले गए.
तब तक एंबुलेंस आ गई और एंबुलेंस में राजीव को कटोला अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद तीनों भाई दूसरों की तलाश में वापस खाई में चले गए. तब तक और स्थानीय लोग आ चुके थे. उनकी मदद से एक अन्य व्यक्ति को भी हटाकर स्थानीय निवासी हरीश को कार से अस्पताल भिजवाया और फिर जब ये लोग कार के पास पहुंचे तो देखा कि एक तीसरा व्यक्ति 41 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र श्री मागी राम गांव, बनघेला, डाकघर, कटिंडी.