आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
मंडी: मंडी में सुबह कोरोना से तीन की मौत हुई है। तीनों नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। मंडी में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को जांचे सैंपल्स में 25 फीसदी पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया। 548 सैंपल्स में से 138 में कोरोना की पुष्टि हुई है।
बिगड़ते हालात को देखते हुए मंडी समेत सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर और सरकाघाट में आरटीपीसीआर सैंपल्स लेने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। अस्पतालों में ओपीडी फ्लू आज से शुरू हो सकती है। चार दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या 650 तक पहुंच चुकी है। मौतों की पुष्टि सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है।