ठियोग के माई पुल में दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। उपमंडल ठियोग के साथ लगते माई पुल के पास हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा करीब पौने 4 बजे के करीब हुआ। जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग Alto K10 कार (HP 09C-6062) में सैंज से धगाली की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: 

इस हादसे में यशपाल (19) पुत्र रमेश शर्मा गांव धगाली को मामूली चोट आई है जबकि लोकेंद्र शर्मा पुत्र रमेश शर्मा गांव धगाली, लीला शर्मा (40) पुत्री धनी राम और निखिल पुत्र कृष्ण दत्त गांव कमारा तहसील कुमारसैन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।