अंधविश्वास ने ली एक ही परिवार के 3 लोगों की जान, तांत्रिक विद्या से बेटे को जिंदा करने में लगी थी मां

चंबा: चंबा में अंधविश्वास की वजह से एक घर उजड़ गया, जहां अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है महिला कुछ दिनों से अपने बेटे को तंत्र मंत्र के जरिए जीवित करने में जुटी थी, लेकिन असफल होने पर उसने खुद को फांसी लगा ली. मामला गुरुवार का है, जहां एक महिला का शव को फांसी से लटका मिला साथ ही घर में उसी के बेटे की पुरानी लाश मिली. शव की हालत इतनी मार्मिक थी कि कि उसका मांस भी गलने लगा था. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही महिला की बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ा था.

Ads

मामला चंबा के गांव मझरौऊ का है, निवासी बेदब्यास दोनों बेटियों की हालत खराब होने के चलते उन्हें चंबा लेकर गया दोनों बेटियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन उसमें से एक बेटी की मौत हो गई. जिसका अंतिम संस्कार किसी संस्था के द्वारा करवाया गया. वहीं दूसरी बेटी मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है. जब बेदब्यास घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी का शव फंदे से झूल रहा है जिसकी जानकारी उसने पड़ोसियों और स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उन्हें न केवल महिला का शव पुलिस को मिला बल्कि उनके बेटे प्रेमजीत की भी लाश घर से सड़ी गली हालत में मिली, लाश की हालत से पता लग रहा था कि कई दिनों पहले प्रेमजीत मौत हो चुकी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तंत्र मंत्र से बेटे को दोबारा जीवित करना चाहती थी महिला

स्थानीय लोगों ने बताया कि बेदब्यास की पत्नी खुद को देवी का रूप बताती थी. लोगों को शक है कि वह बेटे को तंत्र मंत्र के जरिए जीवित करने में जुटी थी, जिसमें असफल होने से के बाद उसने खुद को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया की मृतक महिला खुद को देवी की गुरु मानती थी, जिस वजह से उसका अन्य लोगों से मिलना जुलना नहीं था साथ ही उसने अपने परिवार के लोगों पर भी मेलजोल बढ़ाने पर रोक लगा रखी थी. उनका पूरा परिवार घर में ही रहता था और महिला के ही अनुसार काम करता था. लोगों का अनुमान है कि महिला की बेटी की मौत कुछ दिनों पहले ही हो चुकी थी, लेकिन तंत्र मंत्र से उसे दोबारा जीवित करने में जुटी थी जिसमें विफल होने के बाद उसने खुदकुशी कर ली.

डीसीपी चंबा अभिमन्यु ने बताया कि महिला उसके बेटे का शव बरामद कर लिया गया है. महिला की पहचान प्यार देई और बेटे की प्रेमजीत के रूप में हुई है. दोनों की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है. बेटे का शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा था इसलिए पोस्टमार्टम होने के बाद ही मृत्यु के कारणों का सही पता लग सकता है. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और पिता से पूछताछ जारी है.