आदर्श हिमाचल ब्यूरो:-
शिमला। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जन योजना अभियान-2023 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना 2024-25 के अनुमोदन लिए ग्राम सभा की विशेष बैठकों के आयोजन की तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
विकास खण्ड नालागढ़ की सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों को ग्राम पंचायत विकास योजना के अनुमोदन के लिए बैठकें आयोजित होंगी।ग्राम पचंायत विकास योजना के अंतर्गत विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत जुखाड़ी, जोघों, कुण्डलू तथा बाहा में सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रस्तुति देने के लिए प्रथम बैठक 04 दिसम्बर, 2023 और ग्राम पंचायत विकास पंचायत विकास योजना अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 19 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बरूणा, करसौली, घोलोंवाल तथा जगतपुर में प्रथम बैठक 05 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 20 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बैरछा, बघेरी, मस्तानपुरा तथा खिल्लियां में प्रथम बैठक 06 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 21 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बगलेहड़, कश्मीरपुर, पंजैहरा तथा रिया में प्रथम बैठक 07 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 22 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत भोगपुर, गोल जमाला, नवाग्राम तथा रेडू उपरला में प्रथम बैठक 08 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 23 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत भाटियां, दभोटा, माजरा तथा ढांग निहली में प्रथम बैठक 09 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 24 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड नालागढ़ की सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों को ग्राम पंचायत विकास योजना के अनुमोदन के लिए बैठकें आयोजित होंगी।ग्राम पचंायत विकास योजना के अंतर्गत विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत जुखाड़ी, जोघों, कुण्डलू तथा बाहा में सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रस्तुति देने के लिए प्रथम बैठक 04 दिसम्बर, 2023 और ग्राम पंचायत विकास पंचायत विकास योजना अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 19 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बरूणा, करसौली, घोलोंवाल तथा जगतपुर में प्रथम बैठक 05 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 20 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बैरछा, बघेरी, मस्तानपुरा तथा खिल्लियां में प्रथम बैठक 06 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 21 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बगलेहड़, कश्मीरपुर, पंजैहरा तथा रिया में प्रथम बैठक 07 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 22 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत भोगपुर, गोल जमाला, नवाग्राम तथा रेडू उपरला में प्रथम बैठक 08 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 23 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत भाटियां, दभोटा, माजरा तथा ढांग निहली में प्रथम बैठक 09 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 24 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत राजपुरा, रडियाली, प्लासीकलां तथा मंझौली में प्रथम बैठक 10 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 25 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत खेड़ा, सनेड़, किरपालपुर तथा गागुवाल में प्रथम बैठक 11 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 26 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत ढेला, थाना, लोधीमाजरा तथा नन्दपुर में प्रथम बैठक 12 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 27 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत मलपुर, हरिपुर सण्डोली, मानपुरा तथा किशनपुरा में प्रथम बैठक 13 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 28 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत गुल्लरवाला, भटोली कलां, लेही तथा सौड़ी में प्रथम बैठक 14 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 29 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बवासनी, रामशहर, कोईड़ी तथा साई में प्रथम बैठक 15 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 30 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत घड़याच, मित्तियां, नण्ड तथा पोले दा खाला में प्रथम बैठक 16 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 31 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत धर्माणा, डोली, चड़ोग तथा चिल्लड़ में प्रथम बैठक 17 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक प्रथम जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बारियां, बधोखरी, बायला तथा छियाछी में प्रथम बैठक 18 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 02 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत भियंूखरी, मनलोग कलां, जगनी तथा क्यार कनैता में 19 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 03 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत दिग्गल, मलेहणी, लग तथा लूनस में प्रथम बैठक 20 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 04 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत मटूली, मलौण तथा सरौर में प्रथम बैठक 21 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 05 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत चमदार, रतवाड़ी तथा जयनगर में प्रथम बैठक 22 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 06 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।इसी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बहेड़ी, सौर तथा कोहू में सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रस्तुति देने के लिए प्रथम बैठक 23 दिसम्बर, 2023 और ग्राम पंचायत विकास पंचायत विकास योजना अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 07 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
ReplyReply allForward
|