टिपरा गांव के पास 35 खैर के पेड़ों के अवैध कटान का मामला दर्ज

पुलिस और फॉरेस्ट विभाग ने शुरू की छानबीन

0
5

 

आदर्श हिमाचल सोलन (परवाणू) :
परवाणू के साथ लगते टिपरा गांव के पास राष्ट्रीय मार्ग की सड़क के किनारे जंगल से लगभग 35 खैर के पेड़ों का अवैध तौर पर काटने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार परवाणू फॉरेस्ट ब्लॉक के डिप्टी रेंजर प्रिंस सुधेरा ने फॉरेस्ट एक्ट की धारा 379 में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 11 फरवरी 2022 को फॉरेस्ट विभाग के वरिष्ठ फॉरेस्ट गार्ड चंद्र प्रकाश व फॉरेस्ट वर्कर जीत राम ने पेट्रोलिंग के दौरान ने टिपरा के पास राष्ट्रीय मार्ग के पास जंगल में किसी अनजान लोगों ने जंगल नंबर आर-56, सी-2 में सड़क के किनारे नीचे लगभग 200 मीटर नीचे जंगल से लगभग 35 खैर के पेड़ काट लिए है।

परवाणू ब्लॉक के डिप्टी रेंजर प्रिंस सुधेरा ने बताया कि उन्हें जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने भी घटनास्थल पर पहुंचे और पड़े हुए कटे हुए पेड़ों को गिना की लगभग 35 पेड़ अवैध रूप से काटे गए है।

सुधेरा ने रिपोर्ट में कहा है कि यह कार्य लगता है कि 10 और 11 तारीख की रात्रि को किया गया है और कुछ कटे हुए पेड़ घटनास्थल से गायब थे और जो वहां पड़े थे, उन्हें कब्जे में ले लिया गया है।
परवाणू थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट विभाग ने पेड़ों के अवैध कटान का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने फॉरेस्ट एक्ट की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।