पंजाब पुलिस व पंजाब-हिमाचल आबकारी विभाग की नूरपुर में बड़ी कार्रवाई, 85 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद कर की नष्ट

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त युनूस
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त युनूस

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। कांगड़ा जिला के नूरपूर के सीमांत क्षेत्र छन्नी में विभाग ने 85 हजार लीटर कच्ची शराब को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद इसे नष्ट किया। आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। अवैध शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ने में पंजाब के आबकारी विभाग, पंजाब पुलिस तथा इंदौरा पुलिस थाना की भी मदद ली गई। इनकी मदद से अवैध शराब का इतनी बड़ी खेप पकड़ी जा सकी है।

एक महीने से कार्रवाई जारी

आबकारी विभाग की यह कार्रवाई एक महीने से जारी है। इसी कड़ी में पंजाब सीमा सटे छन्नी क्षेत्र में 85 हजार लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई है। अवैध शराब के कारण राज्य सरकार को हर साल करोड़ों रुपए की राजस्व हानि हो रही है, क्योंकि शराब कारोबारी अ‌वैध शराब को बड़ी मात्रा में बाजार में उतार देते हैं। इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने प्रदेशभर में अ‌वैध शराब की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रखा है।

विभाग को निरंतर मिल रही थी सूचनाएं: यूनुस

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त युनूस ने बताया कि विभाग को इस क्षेत्र में अवैध शराब के बनाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं, लेकिन सीमान्त क्षेत्र होने की वजह से कार्रवाई करने में कुछ कठिनाइयां आई, लेकिन के आबकारी विभाग और पंजाब पुलिस के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि विभाग अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है और भविष्य में भी जारी रहेगी।