जल्दी मिलेगी राहत, आज दो उड़ानों में आएंगे हिमाचल के 32 लोग: जयराम ठाकुर

अभी तक हिमाचल के 130 लोगों के फंसे होने की सूचना

0
3
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान यूक्रन मामले में जानकारी दते हुए मुख्यमंत्रई जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार वहां से सभी भारतीयों को सुरक्षित निकालने के प्रयास कर कही है। आज यूक्रेन से दो फ्लाइट भारत आ रही है, जिनमें से एक दिल्ली व एक मुंबई एयरपोर्ट पर आएगी। इनमें से एक फ्लाइट में 15 और दूसरी में 17 लोग हिमाचल के शामिल हैं।

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन से लोगों को निकालने में कठिनाई तो आ रही है लेकिन फिर भी जल्द लोगों को वहां स निकाल लाया जाएगा।जयराम ठाकुर ने कहा किअभी तक हिमाचल के 130लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना है । कुछ लोगों से संपर्क हुआ है जबकि कुछ से संपर्क नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने लोगों को यूक्रेन से निकालने के लिए विशेष दलों को वहां भेजा है जो लोगों को यूक्रेन से बाहर निकलने में मदद करेंगे।  उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को पौलेंड होते हुए यूक्रेन से बाहर निकाला जाएगा। पौलेंड केबार्डर तक लोगों को पंहुचाया जाएगा जबकि कुछ लोग पैदल हीवहां पहुचेंगे। उसके बाद लोगों को पौलेंड होते हुए भारत लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द अच्छी सूचना मिलेगी।