जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले 21, एक्टिव केस हुए 14

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। जिला कुल्लू में अभी तक कोरोना पाॅजिटिव के कुल 21 मामले सामने आएं हैं। वर्तमान में 14 एक्टिव मामले हैं जबकि सात लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में कुल 4379 सैंपल लिए हैं जिनमें से 4220 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 138 सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार देर सांय तक आने की संभावना है। इनमें कुल 21 मामले अभी तक पाॅजिटिव आए हैं।
यह भी पढ़ेंः- जीएसटी पंजीकरण के लिए वार्षिक सीमा बढ़ाई गई हैं 40 लाख – सुरेश भारद्वाज
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में अभी तक बाहरी क्षेत्रों से कुल 11529 लोगों ने प्रवेश किया है। सभी व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया। इनमें सेस 10663 ने क्वांरटीन की अवधि को पूरा कर लिया है जबकि 86 लोग अभी भी क्वारंटीन पर हैं।
उन्होंने क्वारंटीन कर रहे लोगों से अपील की है कि क्वारंटीन के नियमों की ईमानदारी के साथ अनुपालना करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों के दौरान आनी क्षेत्र में बाहर से अनेक मामले कोरोना पाॅजिटिव के आए हैं और ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा बाहर हर समय फेस कवर का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत से पुलिस को देने को कहा गया है।

Ads