एमसी ऊना में टाऊन प्लानिंग कमेटी की बैठक आयोजित

गर्भवती महिलाओं की चिकित्सीय जाँच हेतु 9 जनवरी को आरएच ऊना में लगेगा शिविर - सीएमओ

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला ।  नगर परिषद ऊना में शनिवार को टाऊन प्लानिंग कमेटी की बैठक एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान एसडीएम नेरेहड़ी-फहड़ी वालों को नई वैंडिग जॉन में KIOSK दुकानों को लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-फहड़ी वालों को बिजली व पानी जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पंजीकृत पथ विक्रेता नगर परिषद ऊना में आवेदन कर सकते हैं।
बैठक के दौरान एमसी अध्यक्षा पुष्पा देवी, एमसी ऊना के सहायक अभियंता राजिंदर कुमार, कनिष्ठ अभियंता शरीफ मौहम्मद सहित अन्य उपस्थित रहे।
 सीएमओ डॉ संजीव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत 9 जनवरी को गर्भवती महिलाओं की चिकित्सीय जाँच हेतु शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह शिविर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन में लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में लैब टेस्ट, खून का स्तर, मधुमेह, रक्तचाप व गर्भावस्था के दौरान खतरे के लक्षणों की जाँच व पहचान व निःशुल्क इलाज किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत यह शिविर हर माह 9 तारीख को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना व जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, व सिविल अस्पताल में लगाये जाते हैं।
Ads