जिला किन्नौर के रूनांग में बादल फटने से यातायात ठप, लोगों परेशान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर की मीरु पंचायत के रूनांग में बादल फटने से चोलिंग के समीप एनएच पांच पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। यह बादल देर रात ढाई बजे के करीब फटा है। हालांकि इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हाईवे बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Ads

यह भी पढ़ेंः- प्रदेश में दस अगस्त तक कहर बरपाएगा माॅनसून, दो-तीन स्थानों पर बारिश की गई रिकॉर्ड

सूचना मिलते ही प्रशासन ने हाईवे को बहाल कर दिया है। एनएच.5के कनिष्ठ अभियंता मोहन मेहता ने बताया कि हाईवे देर रात से बंद जिसे बहाल कर दिया गया है। बाढ़ का मलबा सेना के बैरकों में भी घुस गया। चोलिग स्थित आर्मी हेलीपेड में भी बाढ़ का काफी मलबा घुस आया है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार देर रात दो बजे के करीब बारिश के बीच तीन-चार नालों में एक साथ बाढ़ आने से कई ग्रामीणों के खेत-खलिहानों सहित सेब के बगीचों में बाढ़ का मलबा घुसने से काफी नुकसान हुआ है। मीरु व आसपास के क्षेत्रों के कई लोगों के सेब के बगीचों को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है।