दुखद: स्ट्रीट लाइट लगाने का काम करने गए थुनाग के 23 वर्षीय युवक को मिली दर्दनाक मौत

0
3
सांकेतिक तस्वीर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
मंडी। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में एक दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार सिराज विधानसभा क्षेत्र के गांव मुराहग डाकघर शिकावरी थुनाग का निवासी 23 वर्षीय रूप सिंह पुत्र लाभ सिंह एक कंपनी के साथ स्टेट लाइट लगाने का काम करने मणिकर्ण घाटी के कसोल गया हुआ था, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण घाटी के कसोल क्षेत्र में साड़ा के तहत स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य चल रहा है और इसी दौरान जब यहां कंपनी के कर्मचारी और मजदूर काम कर रहे थे और इसके लिए पोल खड़ा करते हुए अचानक मजदूरों और कर्मचारियों से यह पोल फिसलकर साथ से गुजरती बिजली की तारों पर जा गिरा। जिसके चलते कंपनी के एक कर्मचारी को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले 23 वर्षीय रूप सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी मुराहग डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मंडी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है,शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है,पुलिस मामले को लेकर छानबीन करने में जुट गई है।