दुखद हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 16 लोगों की मौत

राहत व बचाव कार्य जारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में करीब 16 लोगों की मौत की खबर है कई लोग घायल भी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाओ अभियान चलाया गया है।

 

सैंज में उपलब्ध मेडिकल टीम के अलावा घटना स्थल के लिए बंजार उपमंडल से तीन एंबुलेंस और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया है इसके अलावा फायर स्टेशन लाइव जी की टीम के साथ-साथ जिला मुख्यालय कुल्लू से होमगार्ड की टीम को भी रवाना कर दिया गया है।

 

यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी। उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से  करीब 200 नीचे खाई में जा गिरी। यह हादसा सुबह 8:45 बजे के करीब हुआ।

 

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बस हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है। कुछ लोग घायल हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

सैंज घाटी में हुए इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है जिसमें तनु पुत्री प्रेम चंद, निवासी तुंग डाकघर बजहरा 20 वर्ष, प्रेम चंद पुत्र ज्ञान चंद गांव बगी शाड़ी, सैंज 52 वर्ष,
फते चंद पुत्र झोका राम, गांव तूंग सैंज, 70 वर्ष
अनीता देवी पुत्री जीत राम, गांव धारठा, सैंज, 19 वर्ष,
सुशील कुमार पुत्र नीमत राम, गांव तूगं 21 वर्ष,
खीम दासी पत्नी टेक राम गांव रियाहडा, 40 वर्ष,
रोशी देवी पत्नी दुनी चद निवासी सेरी, 45 वर्ष,
अमित कुमार पुत्र कमलेश रजक निवासी जामरा सारसा विहार, पर्वती देवी पत्नी प्रेम चन्द तूंग,40 वर्ष,
झावलू देवी पत्नी अजवीर, वजाहरा 28 वर्ष,
आकाश पुत्र पंच बहादुर निवासी रागशे नेपाल 16 वर्ष,
राखी माया पंच बहादुर रागशे नेपाल निवासी शामिल है। हालांकि 10 लोगों की मौत मौके पर ही हुई है जबकि 2 लोगों की मौत सैंज अस्पताल में हुई है। जबकि हादसे में गंभीर घायल 3 लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहुंचा दिया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

दुर्घटना ग्रस्त हुई बस को चला रहे गोपाल ने बताया कि बस के भीतर 15 के करीब यात्री बैठे थे। उसने बताया कि वह अंजली सुत ट्रांसपोर्टर कंपनी की दूसरी बस में सेवा देता था और इन दिनों छुट्टी पर था दो दिन पूर्व ही कंपनी ने मुझे डयूटी पर वापिस बुलाया था और इस बस को चलाने को कहा गया था। हालांकि उसने अभी तक हादसे के कारणों को लेकर कुछ नहीं कहा है।