आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरादून। भारत के तटीय इलाकों के बाद उत्तराखंड में भी ताउते का असर देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में लगातार बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं। ताउते के मद्देनजर बुधवार और गुरुवार को उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ के कई इलाकों में पिछले 1 महीने में बादल लगातार फटे हैं। वही पिछले 2 दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश ने भी आपदा के हालात बना दिए हैं। ऐसे में चकराता तहसील के बिजनू के समीप बिजनाड छानी में बादल फटने से तबाही की खबर है। सुबह बादल फटने से कोल्हा गांव में मकान ध्वस्त होने से 4 लोगों के लापता होने की खबर है। पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले के जौनसार बाबर के क्वासी क्षेत्र में बिजनाड खड्ड नामक स्थान पर बादल फटने की घटना में तीन लोगों के गायब हो गए। इस घटना में कुछ पशुओं के भी बह जाने की सूचना है। इसके अलावा बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ नाले में उफान आने एक ट्रक फंस गया है। यहां पर हाईवे 50 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिस से पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले की सीमा पर स्थित नाचनी कस्बे में पैदल पुल बह गया है।