दुखद घटना: 69 मनाली विधानसभा क्षेत्र के सोलंग गांव में ब्यास नदी में दो बच्चे बह गए: गोविंद सिंह ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

 

कुल्लू: पिछले कल मनाली विधानसभा क्षेत्र के सोलंग गांव में दो बच्चे व्यास नदी में बह गए थे जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग और नेता दुःख इस घड़ी में केवल राजनीति कर रहे है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि 2010 में उन्होंने इस पुल को अपनी विधायक प्राथमिकता में डाला था और 2014 में इस पुल को बनाने की स्वीकृति मंजूर हुई।

 

 

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2016 में इस पुल को बनाने का कार्य शुरू हुआ।उन्होंने कहा कि इस पुल को बनाने के लिए पर्याप्त धन के बावजूद भी ठेकेदार की लापरवाही से यह तय समय के अंदर नहीं बना सका।उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल के दौरान एक साथ 8 पुल लेफ्ट बैंक और 9वां पुल सोलंग नाला का शुरू किया था।उन्होंने कहा कि इन 9 पुलों में से 6 पुल बनकर तैयार हो गए है और तीन पुल ऐसे है जो अभी तक तैयार नही हुए है उनमें से सोलंग नाला,जगतसुख और छाकी का पुल है। उन्होंने कहा कि इन पुलों का अभी तक न बनाना ठेकेदार की लापरवाही है क्योंकि इन तीन पुलों का कार्य एक ही ठेकेदार के पास है।

 

 

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ठेकेदार को 20 प्रतिशत की पेनल्टी भी लगाई गई है। उसके पश्चात भी ठेकेदार कार्य को तीव्र गति नहीं दे रहा है।शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन को इस पुल के कार्य के साथ-साथ यहां एक महीने के अंदर मोटर योग्य बैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज के समस्त लोगों सहित पत्रकार बंधुओं से अपील की है कि ऐसी घटना में गलत तरीके से सनसनी ना फैलाएं जिससे कि लोग सच्चाई से वंचित रह सके।