चम्बा: चम्बा जिले की उटीप पंचायत के बनियाग गांव को जोड़ने वाले साल खड्ड पर बने पुल से फंदा लगाकर एक युवक ने जान दे दी है. युवक की पहचान सूरज (24) पुत्र सुभाष चंद निवासी गांव बनियाग के रूप में हुई है. पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शुक्रवार को सदर थाना चम्बा पुलिस को साल खड्ड पर बने पुल से एक युवक द्वारा फंदे लगाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पुलिस ने पाया कि युवक का शव पुल से लगे फंदे के साथ लटका हुआ है. पुलिस ने शव को उतारा और कब्जे में लिया. इसके बाद मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए. वहीं स्थानीय लोगों तथा परिजनों के बयान भी दर्ज किए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया. यहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
साल खड्ड पर लोहे का बना यह पुल बनियाग गांव को जोड़ता है. हर रोज इस पुल से दर्जनों लोग पैदल आवाजाही करते हैं. शुक्रवार को भी लोग पैदल आवाजाही कर रहे थे तो पुल के नीचे फंदे से लटक रहे युवक पर उनकी नजर पड़ी और पुलिस को सूचित किया. बताया जा रहा है कि पहले भी युवक आत्महत्या का प्रयास कर चुका है. इस बार रात को उसने यह कदम उठाया है. एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है.