तबादले: दो एचपीएस अधिकारियों का तबादला तो दो के तबादलों के आदेश में फेरबदल

0
1025
सरकार की तरफ से जारी तबादला आदेश
सरकार की तरफ से जारी तबादला आदेश
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश सरकार ने 2 एचपीएस अधिकारी के तबादले किए हैं जबकि 2 अधिकारियों के बीते दिन जारी किए गए तबादलों के आदेश में फेरबदल किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने एएसपी शिमला मनमोहन सिंह को एएसपी (इंटैलीजैंस) सीआईडी लगाया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: शिमला के रामपुर में तीन आईटीबीपी के जवान संक्रमित, कुल संक्रमित मामले पहुंचे 1171
इसी तरह एएसपी सिक्सथ आईआरबी बबीता राणा को अब एएसपी सिरमौर लगाया गया है। इसके साथ ही एएसपी सिरमौर के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे सुशील कुमार को एएसपी शिमला और एएसपी फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे पुनीत रघु को अब एएसपी थर्ड आईआरबी पंडोह जिला मंडी लगाया गया है। यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here