आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश सरकार ने नौ वन अधिकारियों (आईएफएस) के तबादले किए हैं। इस संबंध में एसीएफ (वन) संजय गुप्ता ने अधिसूचना जारी की है। मुंशी राम को एकीकृत विकास प्रोजेक्ट मंडी में जिला परियोजना अधिकारी के पद से तबदील कर मंडी में ही कंजरवेटर के कार्यालय में डीएफओ (मुख्यालय) तैनात किया गया है।

सहायक वन अरण्यपाल (एसीएफ) वन्य प्राणी मंडल शिमला अनीता भारद्वाज को मुख्य अरण्यपाल (सीसीएफ) कार्यालय वन्य प्राणी शिमला में डीएफओ (मुख्यालय), फॉरेस्ट वर्किंग डिविजन सोलन में उपमंडलीय प्रबंधक बलदेव राज को वन प्रशिक्षण संस्थान चायल, केबी नेगी को फॉरेस्ट वर्किंग डिविजन रामपुर में उपमंडलीय प्रबंधक से रामपुर में ही मंडलीय प्रबंधक और पांवटा में एसीएफ जगदीश गौतम को मंडी में फॉरेस्ट वर्किंग डिविजन में मंडलीय प्रबंधक एवं मंडलीय प्रबंधक मुख्यालय, कार्यालय निदेशक (सेंट्रल) तैनात किया गया है।
धर्मशाला में सहायक प्रोजेक्ट ऑफिसर नरेंद्र सिंह को वन प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में संयुक्त निदेशक जबकि ऊना के एसीएफ राहुल शर्मा को ऊना में एकीकृत विकास प्रोजेक्ट में जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर तैनात किया गया है। एसीएफ (पौंग बांध) अजय कुमार को मंडी में एकीकृत विकास प्रोजेक्ट में जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर और सीसीएफ कार्यालय वन्य प्राणी शिमला में एसीएफ मुख्यालय प्रवीण शर्मा को फॉरेस्ट वर्किंग डिविजन सोलन में उपमंडलीय प्रबंधक के तौर पर तैनाती दी गई है।