जल्द मांगे न पूरी होने पर परिवहन कर्मचारी संघर्ष करेंगे तेज

पालमपुर : हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले देहरा डिपो के कर्मचारियों ने शनिवार को गेट मीटिग कर लंबित मांगें पूरी न होने की सूरत में संघर्ष तेज करने का एलान कर दिया है.

Ads

प्रवक्ता संजय बड़वाल और राजेंदर ठाकुर ने इस मौके पर कहा है कि मांगों के समर्थन में पांच अगस्त को 20 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था लेकिन सरकार और प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. समिति की मुख्य मांगों में 13 फीसद आइआर और 15 फीसद डीए, 32 माह का नाइट अलाउंस व ओवर टाइम जारी करना, पीस मील कर्मचारियों को अनुबंध पर लाना, परिचालकों व चालकों की वेतन विसंगतियां दूर करने जैसे अन्य मांगे शामिल है.

प्रवक्ता ने कहा कि वे मांगों के समर्थन में 14 सितंबर को शिमला में निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर संजीव ठाकुर, रणजीत सिंह, राजू राम, शिव कुमार ,सुदर्शन, सुरेंद्र व सुशील कुमार आदि मौजूद रहे.

इस दौरान पालमपुर डिपो के वर्कशाप परिसर में परिवहन निगम यूनियन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर किया. उन्होंने कहा कि मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें. इस दौरान प्यार चंद व मिलाप चंद चौधरी ने निगम प्रबंधन को लताड़ लगाई. वहीं नगरोटा बगवां में भी गेट मीटिग कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कि, जिसमें चालक यूनियन के प्रधान जोगिद्र राणा, इंटक प्रधान अनिल चौधरी, राय सिंह, विकास, संजीव कुमार, शशि कुमार, गगन व रमेश समेत अन्य मौजूद रहे.