दिल्ली में होने वाले रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन में ट्राइबल छात्र होंगे चीफ गेस्ट

प्री -मैट्रिक छात्रवृत्ति लेने वाले 20 छात्रों का होगा चयन, भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय ने प्रदेश को लिखा पत्र

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। दिल्ली में इस बार आयोजित होने वाले रिपब्लि क डे सेलिब्रेशन-2024 में जनजातीय छात्रों को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है। हिमाचल प्रदेश से इसमें 20 छात्र भाग लेंगे, जो इस दौरान प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप (एस .टी.)ले रहे हैं। भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय ने इस संबंध में प्रद ेश को पत्र लिखा गया है, जिसमें उ क्त छात्रों का चयन कर उनके नाम की सूची मंत्रालय को भेजने को कहा गया है। इस दौरान ब’ चों के साथ जाने वाले उनके केयरटेकर की सूची भी मंत्रालय को भेजनी होंगी।

 

इस दौरान बिलासपुर से एक, चं बा से पांच, हमीरपुर से एक, कांगड़ा से दो, किन्नौर से तीन, कुल्लू से एक, ल ाहौल- स्पीति से एक, मंडी से एक, शिमला- सिरमौर से एक-एक, सोलन से दो व ऊना से एक छात्र का चयन किया जाएग ा, जो प्री -मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ ले रहे है। इस दौरान विभाग में सभी जिला उपनिदेशको को आदेश जारी कर छात्रों क ा चयन करने को कहा है। इस दौरान छात्र के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा छात्र क ो मैडीकल फिटनेस देना होगा। यह छात्र 24 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे आ ैर कार्यक्रम में भाग लेकर डब्ल्यू7 जनवरी को वापस आएंगे।

 

यह भी पढ़े:-उपायुक्त ने हसन वैली और रिज पर बनने वाले स्काई वॉक के कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश 

 

विभिन्न छात्रवृत्ति योजना में फर्स्ट और सैकें ड लेवल वेरिफिकेशन की तिथि बढ़ाई….

भारत सरकार ने विभिन्न छात्रवृत्ति योना में फर्स्ट और सैकें ड लेवल व ेरिफिकेशन की तिथि को बढ़ा दिया है। इसके तहत अ ब फर्स्ट लेवल की वेरिफिकेशन 27 अक्तूबर तक कजा सकेगी और सैकें ड लेवल की वेरिफिकेशन 28 अक्तू बर तक होगी। शिक्षा विभाग में संबंध में शिक्षण संस्थानों को आदेश जाारी करते कर दिए हैं। ऐसे मे ं जिन पात्र छात्रों ने संबंधित औपचारिकता पूरी नहीं की है, वह ल्द से जल्द औपचारिकता पूरी कर सकते हैं। उधर शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूल और कालेज, जहां हास्टल सुविधा है, व हां छात्रों की 2023-24 की इनरोलमैंट देने क ोकहा है।

 

16 से 21 अक्तूबर तक चलेगा ई वेस्ट कलेक्शन कम अवेयरनेस ड्राइव…

जिला शिमला के शिक्षण संस्थानों मे 16 से 21 अ क्तूबर तक ई वेस्ट कलेक्शन कम अवेयरनेस ड्राइव चलाया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग में जिला के स्कूलों को उ क्त अभियान चलाने को कहा है। इस दौरान सभी निजी व सरकारी स्कूलों को छात्रों को ई-वेस्ट कलेक्शन के लिए प्रोत्साहित करना होगा।