त्रिलोक सूर्यवंशी के निशाने पर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार, बोले कर्मचारियों के एरियर पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार

बैजनाथ: जिला कांग्रेस कमेटी जिला कांगड़ा के उपाध्यक्ष त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को नये वेतनमान के एरियर की पहली किश्त जारी करने की बात कही है लेकिन यह नहीं स्पष्ट किया कि कितनी किश्तों में एरियर का भुगतान किया जाना है।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने माना कि सरकार को कर्मचारियों की साढ़े तीन हजार करोड़ की देनदारी है ।
उक्त व्यान पर त्रिलोक सूर्यवंशी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कर्मचारियों का सरकार के पास वर्ष 2016 से आज तक साढ़े तीन हजार करोड़ का उधार है और सरकार कर्मचारियों के पैसों से ही चलाई जा रही है ।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि कर्मचारियों के लम्बित एरियर का कितनी किशतों में भुगतान कब और किस फार्मूले के तहत करेगी जबकि सरकार का मात्र डेढ़ माह शेष बचा है अक्तूबर के पहले सप्ताह में सम्भवतःचुनाव अचार संहिता भी लग जाएगी।
सूर्यवंशी ने कहा कि अभी तक पहली किश्त की अधिसूचना भी जारी नहीं हुई है तो शेष किश्तों का क्या होगा।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों का बेवकूफ बनाना बन्द कर दे और चुनाव से पहले एक मुश्त एरियर का भुगतान करे नहीं तो अगले कुछ महीनों में कर्मचारी ही सरकार को सड़क पर ला देंगे।

Ads