परीक्षा परिणाम घोषित करने की पुष्टि तुषार कुरील ने मीडिया को दी.

0
3

हिमाचल अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड ने विभिन्न (597) पदों को भरने के लिए 31 मार्च 2022 को ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. इसमें क्लर्क, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, सिविल गनमैन ,हैडगार्ड ,कंप्यूटर ऑपरेटर ,अकाउंटेंट फीमेल, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, सिविल इंजीनियरिंग ,बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव, टीम मैनेजर, ब्रांच मैनेजर , आईटीआई ऑल ट्रेड , सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर फीमेल, स्टाफ नर्स एएनएम, जीएनएम, कार्यालय सहायक, जनरल वर्कर हेल्पर के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी. इसका परिणाम एजेंसी ने 08/09/2022 शाम को घोषित कर दिया है।

यह जानकारी एजेंसी के उपनिदेशक तुषार कुरील ने शिमला में पत्रकार वार्ता में दी. लिखित परीक्षा में (480) उम्मीदवारों ने भाग लिया जिसमें से (130) उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है . परीक्षा परिणाम घोषित करने की पुष्टि तुषार कुरील ने मीडिया को दी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की सूची :- 415, 441, 480, 496, 520, 531, 544, 569, 597 611, 622, 644, 654, 710, 740, 755, 776, 798, 815, 829, 869, 879, 909, 929, 954, 960, 969, 975, 989, 1019, 1040, 1055, 1069, 1145, 1188, 1209, 1259, 1270, 1319, 1340, 1375, 1409, 1419, 1434, 1439, 1449, 1456, 1469, 1498, 1501, 1519, 1529, 1559, 1586, 1600, 1619, 1624, 1639, 1659, 1670, 1695, 1701, 1714, 1729, 1744, 1759, 1788, 1809, 1829, 1884, 1885, 1910, 1938, 1970, 1990, 2009, 2039, 2059, 2076, 2105, 2134, 2145, 2169, 2209, 2270, 2280, 2311, 2329, 2349, 2395, 2407, 2466, 2510, 2559, 2570, 2610, 2669, 2698, 2710, 2739, 2760, 2774, 2799, 2810, 2840, 2859, 2879, 2895, 2900, 2915, 2665, 2979, 3007, 3034, 3069, 3109, 3134, 3175, 3195, 3210, 3244, 3275, 3319, 3360, 3376, 3396, 3434, 3477, 3509, 3549, 3589 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. इन पदों के लिए पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी. इंटरव्यू प्रक्रिया 2 जून से लेकर 15 जून तक आयोजित की जाएगी. नोट:- यहां एजेंसी ने स्पष्ट किया है,

कि ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं ,उन्हें एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच /शाखाओं/ कार्यालय के विस्तार हेतु हिमाचल के जिला में फॉर्म सेल्स नियुक्त करेगी. इन पदों को भरने के लिए फाइनल रूपरेखा तैयार कर दी गई है. (F.S.E) फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव पदों का मासिक वेतनमान 13,500 ग्रॉस पेमेंट दिया जाएगा. यह नियुक्ति एजेंसी की दया याचना पर ही निर्भर रहेगी. यह नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी जिन्हें कार्यकुशलता के आधार पर स्थाई किया जा सकता है.