बड़ी खबर: हिमाचल हाई अलर्ट पर, सीमाएं सील, बांधों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सरकारी भवनों की बढ़ाई गई सुरक्षा

बम निरोध दस्तों व क्यीआरटी को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। हिमाचल विधानसभा की शीतकालीन राजधानी में विधआनसभा गेट पर खालिस्तानी झंडे लगे मिलने के बाद हिमाचल पुलिस ने प्रदेश को हाई अलर्ट पर रख दिया है। प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई है। इसके अलावा बम निरोधक दस्तों और क्यूआरटी को भी अलर्ठ पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। देर रात हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने ये आदेश जारी किए। इसी के साथ मामले में तेजी से जांच करने के लिए एक एसआईटी टीम का गठन भी डीआईजी इंटेलीजेंट एंड सिक्योरटी संतोष पटियाल की अध्यक्षता में कर दिया है।

 

उनके अलावा एसआईटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मशाला पुनीत रघु, एसडीपीओ ज्वालाजी चंद्रपाल, डिप्टी एसपी सीआईडी मंडी सुशांत शर्मा, एसडीपीओ जवाली सिद्धार्थ शर्मा, एसएचओ पुलिस थाना धर्मशाला और पुलिस पोस्ट इंचार्ज योल एसआईटी में शामिल है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि मामले की जांच पूरी पारदर्शिता और पेशेवर तरीके से होगी। उन्होंने एसआईटी को केंद्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसियों से तालमेल स्थापित कर देश विरोधी तत्वों के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को खंगाल कर गिरोह का पर्दाफाश करने के  निर्देश दिए हैं।

 

किसी प्रकार की अनैतिक गतिविधि की सूचना स्थानीय पुलिस थाना को देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में बांधों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सरकारी भवनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान के झंडे लगाने की वारदातें पहले भी सामने आ चुकी हैं। राजधानी शिमला सहित जिला ऊना में भी इस तरह की वारदातें देखने को मिली थीं।