ऊना: स्वां नदी में अवैध माइनिंग के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, दो जेसीबी, एक पोकलेन और 8 टिप्परों सहित कुछ ट्रैक्टर बॉन्ड

अवैध माइनिंग में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, FIR के बाद एसपी ऊना ने कर डाला एसआईटी का गठन 

खबर के साथ फाइल फोटो का सांकेतिक तस्वीर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है।
खबर के साथ फाइल फोटो का सांकेतिक तस्वीर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है।
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ऊना। जिला की स्वां नदी में हो रही अवैध माइनिंग के मामले में ऊना पुलिस को एक बड़े ऑपरेशन में सफलता हाथ लगी है। ऊना पुलिस ने अवैध माइनिंग के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने दो जेसीबी मशीन, एक पोकलेन मशीन, 8  टिपर्स और कुछ ट्रैक्टरों को मौके से पकड़ा है।
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी ने बताया कि माइनिंग के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उन्होंने एक अवैध माइनिंग में जुटे एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने कहा की पुलिस के बनाए गए प्लान की सूचना माइनिंग माफिया को पहले ही मिल जाती थी, जिस कारण माफिया को पकड़ने में उनको सफलता नहीं मिल पा रही थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक प्लान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया और मौके से तीन जेसीबी मशीन  8 टिप्पर्स  और कुछ ट्रैक्टरों को पकड़ा है।

एसपी ऊना के मुताबिक इन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद एक एसआईटी भी गठित की है, जिसकी अगुवाई डीएसपी हेडक्वार्टर करेंंगे। पुलिस ने माइनिंग मामले में अब तक 18 Fir दर्ज की है, जिसमे 4 ईडी को हैंडओवर की है। उन्होंने आज के मामले को माइनिंग मामले में अब तक की सबसे बड़ी करवाई बताया है। 

Ads