नशा मुक्त अभियान के तहत सराहन के चनाईगाड़ में चलाई गई नशा मुक्ति मुहिम

0
4
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी/कुल्लू। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत सराहन के चनाईगाड़ में  नशा मुक्ति मुहिम छेड़ी गई।  नशा मुक्त भारत अभियान के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मुकेश मेहरा और राजेश कायथ ने इस अभियान की शुरुआत  युवा मंडल चनाईगाड़ से की है।  राजेश कायथ ने  सर्वप्रथम  युवा मंडल के सदस्यों को मास्क वितरित किए और कहा कि   इस मुहिम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने और युवाओं की प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें राष्ट्र निर्माण पर लगाना है। नशा हमारे समाज में अपनी जड़ें पसार चुका है यदि समय रहते उचित कदम ना उठाए जाएं तो स्थिति विकराल रूप धारण करके युवा पीढ़ी का  नाश कर देगी।
   नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए युवा शक्ति को ही दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा तभी हम सभ्य समाज और नशा मुक्त भारत की कल्पना कर सकते हैं। इसके उपरांत मुकेश मेहरा ने कहा कि  केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया नशा मुक्त भारत अभियान अगले वर्ष 31 मार्च तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से बचाना और नशे के आदि हो चुके लोगों को इस लत से छुटकारा दिलाना है।
      इस अभियान के तहत नशा पीड़ित व्यक्तियों की पहचान किए जाने के लिए सामाजिक, शैक्षिक संस्थानों व वालेंटियर्स का सहयोग भी लिया जाना भी तय हुआ है। साथ ही चिह्नित व्यक्तियों को संचालित नशा मुक्त केन्द्रों में भर्ती कर उनका उपचार किया जाएगा। मादक व नशीले पदार्थों से होने वाली बीमारियों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर  विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाएगा। युवा मंडल चनाईगाड़ के सभी सदस्यों ने नशे की रोकथाम के लिए अपने गांव में नशे से प्रभावित लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है।
 इस दौरान युवा मंडल प्रधान दीपक ठाकुर , सचिव भगत सिंह , अमृतलाल , बलदेव , मोहर सिंह , दलजीत , जोगिन्द्र , परमेंद्र , रणजीत सिंह , दिनेश , चंद्रेश व अन्य युवा उपस्थित रहे।