आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा एवं हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य एवं युवक मंडल बधानी द्वारा एडस जागरूकता अभियान के तहत एस वी एन महाविद्यालय तर्कवाडी में भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम मे एस वी एन महाविद्यालय तर्कवाडी के प्रधानाचार्य डा० कुलदीप चंदेल मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल रहे। प्राचार्य द्वारा युवाओ को बताया कि एड्स एक गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य समस्या है इसके लिए जागरूकता जरूरी है। और लोगो को जागरूक करने और इस पहल के लिए युवक मंडल बधानी को बधाई दी।
साथ ही बताया की एड्स से सतर्कता एवं समयंता से बचाव किया का सकता है और समाज मे एचआईवी से ग्रसित वैक्तियो के साथ किसी प्रकार का भेद भाव नही किया जाना इन दोनों प्रतियोगिताओं में 40 के करीब प्रतिभागियों ने भाग भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वरूण चंदेल, द्वितीय स्थान पर प्रियांशु राठोर एवं तृतीय स्थान पर अनुराधा रही। पोस्ठर मेकिंग प्रतियोगीता में दिक्षा कुमारी प्रथम स्थान पर, अंजना द्वितीय एवं तृतीय स्थान पल्लवी रही। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को युवक मण्डल बधानी के प्रधान रा कुमार राजन , प्रधानाचार्य SVN महाविद्यालय डा० कुलदीप चंदेल द्वारा स्मृति चिन्ह व राशि देकर सम्मानित किया गया। युवक मण्डल बधानी से प्रधान राज कुमार राजन, सदस्य मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, सदस्य सोनिया, प्रतिभा, सौरभ, भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े:- देविन्दर नेगी की हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक चुनाव में रिकॉर्डतोड़ जीत
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य एवं युवक मंडल बधानी द्वारा एडस जागरूकता अभियान के तहत एस वी एन महाविद्यालय तरक्वाडी में भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम मे एस वी एन महाविद्यालय तरक्वाडी के प्रधानाचार्य डा० कुलदीप चंदेल मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल रहे उन्होंने बताया कि एड्स एक गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य समस्या है इसके लिए जागरूकता जरूरी है प्रधानाचार्य डा०कुलदीप चंदेल ने लोगो को जागरूक करने और इस पहल के लिए युवक मंडल बधानी को बधाई दी। साथ ही बताया की एड्स से सतर्कता एवं समयंता से बचाव किया का सकता है और समाज मे एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार का भेद भाव नही किया जाना चाहिए।
इन दोनों प्रतियोगिताओं में 40 के करीब प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वरूण चंदेल, द्वितीय स्थान पर प्रियांशु राठोर एवं तृतीय स्थान पर अनुराधा रही। पोस्ठर मेकिंग प्रतियोगीता में दिक्षा कुमारी प्रथम स्थान पर, अंजना द्वितीय एवं तृतीय स्थान पल्लवी रही। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को युवक मण्डल बधानी के प्रधान राज कुमार राजन , प्रधानाचार्य SVN महाविद्यालय डा० कुलदीप चंदेल द्वारा स्मृति चिन्ह व राशि देकर सम्मानित किया गया।