आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: आज लाडली रक्षक संस्था ने डाइट ऊना के अंतर्गत आने वाले 38 NRST स्कूलों के लिए डीपीओ एवं डाइट संचालक प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान से सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहीं अध्यापिकाओं के जिलास्तरीय पुरस्कार के लिए नाम मांगे थे। जिसमें लीक से हटकर कार्य कर रहीं चार अध्यापिकाओं को जिला ऊना के अम्ब उपमंडल में जिलास्तरीय पुरस्कार से नवाज़ा गया।
जिसमें प्रथम पुरस्कार रजनी बाला ,सनराइज एजुकेशन सोसाइटी कलरुही,
द्वितीय पुरस्कार कृष्णा,शिक्षा सुधार समिति ,पंडोग
तृतीय पुरस्कार सविता शर्मा, अंकुर वेलफेयर एसोसिएशन,
तथा रीना देवी ,राष्ट्रीय एकता मंच बसदेहरा को
ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया।
हमारी संस्था का उद्देश्य निष्ठावान और रचनात्मक कार्यों से ओतप्रोत महिलाओं का मनोबल और कार्यों के प्रति जुनून बढाना है। संस्था की तरफ से शामिल रहे अध्यक्ष रेखा जम्वाल, उपाध्यक्ष ऋतु सिंह, रजनी ठाकुर,सुषमा जसवाल ,पूनम सरोच शामिल रहे।