आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
कुल्लू। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अंतर्गत स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उपायुक्त ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अंतर्गत सॉफ्ट लोन के रूप में नगर परिषद कुल्लू में 311 लाभार्थियों को व मनाली में 151 को प्रथम किस्त के रूप में 10 हज़ार रूपये , कुल्लू में 194 लाभार्थियों व मनाली में 90 लाभार्थियों को द्वीतीय किस्त के रूप में 20 हज़ार रूपये , कुल्लू में 93 लाभार्थियों को व मनाली में 48 लाभार्थियों को तृतीय किस्त के रूप में 50 हज़ार रूपये ,का लाभ प्रदान किया गया है । इस सॉफ्ट लोन को सरकार द्वारा 7 प्रतिशत की ब्याज छूट प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों को कोविड-19 महामारी में बुरी तरह प्रभावित हो चुके उनके व्यवसायों को फिर से शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के निम्नलिखित उद्देश्य हैं एक वर्ष की अवधि के लिए बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान करना। समय पर इस ऋण का पुनर्भुगतान करने पर 20,000 रुपये ऋण की दूसरी और 50,000 रुपए ऋण की किश्त की सुविधा प्रदान करना। प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी के माध्यम से नियमित पुनर्भुगतान को प्रोत्साहित करना; और प्रति वर्ष 1,200 रुपये तक कैशबैक के माध्यम डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करना।
यह भी पढ़े:- उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने खंड विकास अधिकारियों को विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि अभी तक पीएम् सुरक्षा बीमा योजना के 273, पीएम् जीवन ज्योति बीमा 179, पीएम् श्रम योगी मानधन योजना के 39, पीएम् जनधन योजना के 17 तथा जननी सुरक्षा बीमा योजना के 2 लाभार्थियों को चिन्हित कर पात्र पाया गया है। उन्होंने कहा कि मनाली में इस योजना के लिए पात्र लोगों को जोड़ने के लिए एक केम्प का भी आयोजन किया जाएगा ताकि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से स्कोई भी वंचित न रहे ।