बेरोजगार एससीवीटी (पीटीआई) संघ प्रतिनिधिमंडल ने शिमला में मुख्यमंत्री को सुनाया अपना दुखड़ा

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

नेरचौक । बेरोजगार एससीवीटी (पीटीआई) संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मंगलवार को सचिवालय में जाकर मिला तथा उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया। कांग्रेस अनुसूचित विभाग के संयोजक एवं युवा नेता राजकुमार चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए मुख्यमंत्री से बेरोजगार एससीवीटी (प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक) की समस्याओं बारे अवगत करवाते हुए बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा सन 2005 से 2009 तक इन युवाओं को एससीवीटी कोर्स के तहत ट्रेनिंग करवाई गई, लेकिन 2011 में सरकार ने फरमान जारी करते हुए 1 साल की ट्रेनिंग प्राप्त युवाओं को पीटीआई भर्ती करने से से वंचित कर दिया गया। जिसके चलते ट्रेनिंग में लाखों का खर्चा किए युवक बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ध्यान पूर्वक उनकी बातों को सुना तथा बेरोजगार एससीवीटी (पीटीआई) संघ सदस्यों को भरोसा दिलाया कि केस स्टडी करने के उपरांत उनकी समस्या का निदान निकालने की हर संभव कोशिश की जाएगी। जिसपर राज्य कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू भाटिया, उपाध्यक्ष फतेह राम, सचिव जय ठाकुर, सलाहकार खेम सिंह, कोषाध्यक्ष योगराज व अन्य मौजूद संघ सदस्यों ने मुख्यमंत्री का उनकी बात सुनने व भरोसा दिलवाने के लिए आभार प्रकट किया।