आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में पांच दिन के नवजात को कोई अज्ञात व्यक्ति गेट पर छोड़ कर चला गया। पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बच्चे का पीजीआई में इलाज चल रहा है। जानकारी मिली हैं कि हरिपुर संडोली गांव में अज्ञात व्यक्ति ने पांच दिन के नवजात को कपड़े में लपेट कर छोड़ दिया। इतने में बच्चे के रोने की आवाज आई तो मकान मालिक ने इसके बारे में पुलिस को बताया तथा पुलिस भी मौके पर घर पहुंचकर बच्चे को कब्जे में लिया और पीजीआई इलाज के लिए भेज दिया है। एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से मदद ली जा रही है किस ने इसे छोड़ा है। पुलिस ने धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।