अज्ञात व्यक्ति ने रात को कार में लगाई आग, पूरी तरह जलकर हुई राख 

पुलिस कर रही मामले की छानबीन, लोगों ने की रात को पुलिस से गश्त लगाने की मांग 

0
4
पुलिस कर रही मामले की छानबीन, लोगों ने की रात को पुलिस से गश्त लगाने की मांग 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
आनी/कुल्लू। शहीद डोला राम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निथर के मुख्य द्वार पर मंगलवार रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आल्टो 800 गाड़ी नंबर HP 35-4301 में आग लगा दी। सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति सर पर कम्बल ओढे गाड़ी में आग लगा गया। वाक्य रात करीब 12 बजे के आसपास का है जब आसपास के लोग गहरी नींद में सोए हुए थे ।
डीएसपी चंद्रशेखर ने इस खबर की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । ये गाड़ी निथर के चेबड़ी निवासी लाल चंद पुत्र मनी राम की है जो लोक निर्माण विभाग निथर में कार्यरत है। लाल चंद का इस बारे में कहना है कि वे लगातार कई सालों से गाड़ी यहीं पर लगाते आ रहे हैं। मगर पहली बार इस तरह का वाक्य यहाँ पेश आया है ।
स्थानीय लोगों का कहना है निथर क्षेत्र में तेल चोरी,जाम और भी कई तरह की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। इसकी प्रमुख वजह पुलिस चौकी निथर में स्टाफ की कमी है।काफी समय से पुलिस चौकी में स्टाफ की कमी चल रही है उसी वजह से शरारती तत्व बेलगाम हो चुके है। लोगों ने रात को पुलिस द्वारा गश्त लगाने की मांग भी की है ।